भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की उन्नाव में 32 बीघा भूमि पर सिर्फ 70 वर्ग गज में पूर्व में बन रहा सैनिक अस्पताल पर विवाद न करने की रामलीला कमेटी से की अपील।
उन्नाव। आज पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन उन्नाव के सम्मानित सदस्यो ने प्रिय दर्शिनी नगर उन्नाव मे संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर के आवास पर प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी के मार्ग दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन के साथ 1971 युद्ध के समय सशस्त्र सेनाओ मे सेवारत पूर्व सैनिक सुबेदार शमशेर सिंह चौहान की अध्यक्षता मे शुभारंभ हुआ। अशंदायी चिकित्सालय निर्माण के मार्ग मे तथाकथित मठाधीशो द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने एव पूर्व सैनिको की समस्याओ के प्रति पुलिस/प्रसाशनिक अधिकारियो की उदाशीनता मुख्य रूप से शासन/प्रशासन के समक्ष शान्तिपूर्वक प्रभाव शाली रूप मे प्रस्तुत करने हेतु विचार-विमर्श किया गया । सम्मानित सदस्यो ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये , संगठन को मजबूत कर समाज सेवा के कार्यो मे सहयोगात्मक रूप से जन-मानस के प्रति सेवाभाव एव समर्पित होकर कार्य करने की भावना जाग्रत करने के लिए कार्य करे संगोष्ठी मे प्रदेश महासचिव संजय सिंह चौहान ने उपस्थित होकर कहा वह जल्द बात करेंगे सैनिक अस्पताल पर की भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की 32 बीघा भूमि पर सिर्फ आधा विश्वा 70 वर्ग गज में विवाद कोई ना खड़ा करें और मिलजुल कर आगे बढ़ने की समाज से की अपील अंत में कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओ को धन्यावाद एव भविष्य की रणनीतियो पर विचार व्यक्त किये।
संगोष्ठी मे कैप्टन राधेगोपाल मिश्र,इन्द्रभान पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह चन्देल,सुबेदार मेजर शिव प्रकाश शुक्ला संगठन महासचिव,वारन्ट आफीसर बिपिन बिहारी सिंह,सतीश कुमार बाजपेई,राजेश कुमार, सुबेदार बलबीर यादव,सार्जेन्ट ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह,हवलदार जटाशंकर तिवारी ,विश्व नाथ सिंह चौहान,आशुतोष कुमार मिश्र संगठन संयोजक,श्याम सिंह,विजय कुमार कुशवाह संगठन कोषाध्यक्ष,सत्यम शुक्ला ,अरविन्द कुमार सिंह,राम सुहावन सिह,संजीव कुमार मिश्र,राजेश कुमार मिश्र,अजयपाल सिंह भदौरिया ,आज पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन उन्नाव के सम्मानित सदस्यो ने प्रिय दर्शिनी नगर उन्नाव मे संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर के आवास पर संगोष्ठी का आयोजन किया संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन के साथ 1971 युद्ध के समय सशस्त्र सेनाओ मे सेवारत पूर्व सैनिक सुबेदार शमशेर सिंह चौहान की अध्यक्षता मे शुभारंभ हुआ। अशंदायी चिकित्सालय निर्माण के मार्ग मे तथाकथित मठाधीशो द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने एव पूर्व सैनिको की समस्याओ के प्रति पुलिस/प्रसाशनिक अधिकारियो की उदाशीनता मुख्य रूप से शासन/प्रशासन के समक्ष शान्तिपूर्वक प्रभाव शाली रूप मे प्रस्तुत करने हेतु विचार-विमर्श किया गया । सम्मानित सदस्यो ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये , संगठन को मजबूत कर समाज सेवा के कार्यो मे सहयोगात्मक रूप से जन-मानस के प्रति सेवाभाव एव समर्पित होकर कार्य करने की भावना जाग्रत करने के लिए कार्य करे संगोष्ठी मे प्रदेश महासचिव संजय सिंह चौहान ने उपस्थित होकर कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओ को धन्यावाद एव भविष्य की रणनीतियो पर विचार व्यक्त किये ,संगोष्ठी मे कैप्टन राधेगोपाल मिश्र,इन्द्रभान पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह चन्देल,सुबेदार मेजर शिव प्रकाश शुक्ला संगठन महासचिव,वारन्ट आफीसर बिपिन बिहारी सिंह,सतीश कुमार बाजपेई,राजेश कुमार, सुबेदार बलबीर यादव,सार्जेन्ट ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह,हवलदार जटाशंकर तिवारी ,विश्व नाथ सिंह चौहान,आशुतोष कुमार मिश्र संगठन संयोजक,श्याम सिंह,विजय कुमार कुशवाह संगठन कोषाध्यक्ष,सत्यम शुक्ला ,अरविन्द कुमार सिंह,राम सुहावन सिह,संजीव कुमार मिश्र,राजेश कुमार मिश्र,अजयपाल सिंह भदौरिया , एव अन्य बहुत पूर्व सैनिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन बन्देमातरम एव भारत माता की जय, सैनिक एकता जिन्दाबाद के उद्घोष के साथ विसर्जन हुआ ।
Social Plugin