लखनऊ। एकल अभियान संपूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के एक लाख से अधिक गांव में समग्र विकास हेतु विगत 34 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है समाज जागरण की इस कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में आगामी दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को भगवा यात्रा का आयोजन लखनऊ के एकल परिवार ने आयोजित किया है।
यह भगवा-यात्रा श्री रामचरितमानस के समर्थन में श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर चैत्र शुक्ल नवमी विक्रम संवत 2080 तदनुसार 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को सायं काल 4:00 बजे लखनऊ के कपूरथला चौराहे से प्रारंभ होकर नेहरू बाल वाटिका के बाएं से निराला नगर 8 नंबर चौराहा से दाहिने मुड़कर डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के बगल से बाई ओर हसनगंज थाना होते हुए डालीगंज गोमती पुल से दाहिने रूमी गेट के बाय फायर स्टेशन चौक कोंडेश्वर मंदिर से चौक चौराहा से चौक थाना से चरक चौराहे से नखास बाजार होते हुए नखास चौराहे से बाय यहियागंज, रकाबगंज अमीनाबाद बाटा चौराहा से अमीनाबाद थाना होते हुए श्री राम रोड तिराहे से बाय मुड़कर कैसरबाग चौराहा से बारादरी से परिवर्तन चौक होते हुए गोमती तट पर स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में समापन होगा।
एकल अभियान से संबद्ध ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में श्री रामचरितमानस के समर्थन में श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रथो के साथ भव्य भगवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
एकल अभियान लखनऊ आपसे अपेक्षा करता है कि राष्ट्र के संगठन हेतु आगामी 30 मार्च 2023 को शाम 4:00 बजे कपूरथला से प्रारंभ होने वाली भगवा यात्रा में सम्मिलित होकर लखनऊ को भगवामय करें तथा जो बंधु भगिनी भगवा यात्रा में सम्मिलित ना हो पाए वह अपने घरों के सामने एकत्र हो भगवा यात्रियों पर पुष्प वर्षा करें साथ ही हम सब के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अपने घरों पर महावीर ध्वज लगाएं, श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करें , सायं काल कम से कम 7 दीपक प्रज्वलित करें यज्ञ करें भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण कर अपने जीवन को सार्थक करें।
उपरोक्त विचार भगवा यात्रा के संरक्षक श्रीमान मनोज मिश्रा जी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीअनिल बंसल जी , श्रीमती पूनम तिवारी, श्री राजन सेंगर , ओम प्रकाश जी केंद्रीय प्रमुख हनुमान परिवार, श्री ओमप्रकाश संभाग अभियान प्रमुख, राजकुमार भाग प्रमुख व संतोष शोले केंद्रीय युवा प्रमुख, श्री पारिजात सिंह, श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी संयोजक उत्तर भाग, बहन शिप्रा जी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री दीप मिश्रा जी आदि लोगों की उपस्थिति रही।
Social Plugin