बॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, लम्बी कूद, रस्सा कसी, दौड़ प्रतियोगिता
लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु सतवाल एवं रवि चौहान, द्वितीय स्थान हिमांशु कश्यप एवं शिवराज ने तथा तृतीये स्थान गजेंद्र एवं बिपिन कुमार ने प्राप्त किया।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु सतवाल, दीपांशु पांडेय एवं रवि चौहान, द्वितीय स्थान फकरे आलम, विनीत यादव एवं सुमित आनंद ने तथा तृतीये स्थान सचिन गौतम, सूरज कुमार एवं अमन श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।
Mechanical Engineering के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम - A (Electrical Engineering) तथा उपविजेता टीम - B(Civil Engineering) रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम - A (Electrical Engineering) तथा उपविजेता टीम-B (Civil Engineering) रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम-B (Civil Engineering) तथा उपविजेता टीम -A (Electrical Engineering) रही ।
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम - B ( Civil Engineering) तथा उपविजेता टीम - A (Electrical Engineering) रही ।
इस पूरे त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्र रवि चौहान को पुरस्कृत किया गया।
संस्था के चैयरमैन श्री राजेंद्र भौनवाल जी (सेवानिवृत IAS), श्रीमती मोनिका भौनवाल (सचिव), श्री अमित शर्मा जी (प्रधानाचार्य), श्री दीपक मैथ्यू जी (भौनवाल कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य) एवं Dean Academic श्रीमती आकांक्षा भट्ट जी, ने सभी छात्र-छात्राओं को मैडल प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। इस त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संस्था के श्री विजय यादव (HOD CIVIL ENGG.), श्री फिरोज अंसारी (HOD MECHANICAL ENGG.), श्री राकेश साहू (HOD ELECTRICAL ENGG.), श्री विवेक यादव जी (खेल शिक्षक) एवं संस्था के सभी सदस्य श्री सचिन वर्मा, श्री सतीश यादव, श्री जीतेन्द्र कुमार, श्री अंशुमान भारद्धाज, श्री आशीष वर्मा, श्री बृजेश साहनी, श्री हैप्पी वर्मा, श्री संजोग कुमार, सौम्या सिंह, फ़िज़ा हुसैन एवं श्रीमती प्रियंका रावत का अभूतपूर्व योगदान रहा। कृपया यह सूचना अपने सम्मानित समाचार पत्र में फोटो के साथ छपवाने का कष्ट करे।
Social Plugin