Hot Posts

7/recent/ticker-posts

सी एच सी सुमेरपुर उन्नाव में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

उन्नाव। आज सी एच सी सुमेरपुर उन्नाव में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच की गई ।
साझा प्रयास नेटवर्क के  तहत सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी गई साझा प्रयास  नेटवर्क में कार्यरत उन्नाव जिले की ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर प्रीती ने सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में  गर्भवती महिलाओ  को विधिवत जानकारी दी तथा एमटीपी एक्ट  1971 के तहत सुरक्षित गर्भ समापन अवधि 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह तक विशेष परिस्थितियों  में कर दी गई है यह कानूनन वैध है इसकी जानकारी दी और किन किन परिस्थितियों में गर्भ समापन कराया जा सकता है  इस पर भी चर्चा की। 
वहाँ पर उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि MTP Act 1971 की तहत कोई भी गर्भवती महिला प्रशिक्षित डॉक्टर से किसी भी सरकारी अस्पताल या DLC द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल मे 24 सप्ताह तक विशेष परिस्थितियों मे अपना गर्भपात करा सकती है।

 कार्यक्रम में फैमिली प्लानिंग ड्रा सरिता बी सी पी एम अन्य स्टाफ  आशा अन्य स्टाफ महिलाए आदि लगभग 30 लोग उपस्थित रहे।