उन्नाव। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन में इसी माह में 26 मार्च को संगठन के केंद्रीय पदाधिकारीयों के साथ में उन्नाव जिले में वार्षिक अधिवेशन और चिंतन बैठक का आयोजन प्रस्तावित है। इसी के दौरान उन्नाव और कानपुर जिले की टीम का विधिवत गठन भी किया जाएगा। इसलिए उन्नाव और कानपुर जिले की अलग 2 अपने 2 जिले में संगठन के समर्पित और समाजसेवा में रुचि रखने वाले सदस्यों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे विस्तार से उक्त मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। कई हमारे संगठन के उन्नाव जिले के समर्पित सदस्य अधिक व्यस्तता के कारण सभा में उपस्थित नहीं हो सके जो अगले रविवार की मीटिंग में शामिल होकर टीम की मजबूती प्रदान करेंगे और आगामी 26 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान भी प्रदान करेंगे।
आज की सभा प्रदेश अध्यक्ष वेटरन ए के दीक्षित की अगुवाई में आयोजित की गई थी जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष वेटरन आर के मिश्रा जी के साथ 2 समर्पित सदस्यो में वेटरन मुनेश्वर सिंह, वेटरन ललित कुमार, वेटरन एस के बाजपाई, वेटरन पंकज कुमार, वेटरन ज्ञानेंद्र शुक्ला, वेटरन आर एस शुक्ला, वेटरन रजनीश कुमार बाजपाई और आर बी पाल जी मौजूद थे। सभी सम्मानित सदस्यों ने अपना 2 परिचय दिया और आगामी कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही आम सहमति से निम्नलिखित समर्पित सदस्यो को उन्नाव जिले की टीम में यथोचित जिम्मेदारी सौंपी गई जो निम्न प्रकार से है :
वेटरन मुनेश्वर सिंह जी को उन्नाव जिले का अध्यक्ष बनाया गया।
वेटरन ललित कुमार जी को उन्नाव जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
वेटरन एस के बाजपाई जी को उन्नाव जिले का सचिव बनाया गया।
उन्नाव जिले के शेष पदाधिकारियों के नाम पर अंतिम निर्णय अगले रविवार की मीटिंग में लिया जाएगा। साथ ही सभी को 26 मार्च की होने वाली वार्षिक गोष्ठी में आधिकारिक नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभा का विसर्जन किया गया।
Social Plugin