Hot Posts

7/recent/ticker-posts

श्री रामनवमी के पावन पर्व पर ‘माँ दुर्गे’ का विशाल भण्डारे पर प्रेस विज्ञप्ति

 लखनऊ। 

विषय श्री रामनवमी के पावन अवसर पर ‘माँ दुर्गे’ का विशाल भण्डारे को कवर करने हेतु सम्मानित संवाददाता, प्रेस फोटोग्राफर/कैमराटीम को भेजने की प्रार्थना।

दिनाँक कल 30 मार्च 2023

दिन वृहस्पतिवार

समय पूर्वान्हः 11.30 बजे से प्रभु इच्छा तक

स्थान डी-207, विभूति खण्ड मार्केट (निकट पुलिस चौकी)

गोमती नगर, लखनऊ

आदरणीय महोदय,

आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर ‘माँ दुर्गे’ का विशाल भण्डारा कल 30 मार्च, वृहस्पतिवार को गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड मार्केट में पुलिस चौकी के पास आयोजित किया जा रहा है। भण्डारे का शुभारम्भ पूर्वान्ह 11.30 बजे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस, एवं प्रदेश के राज्य सम्पत्ति अधिकारी श्री वी.के. सिंह, आई.ए.एस. प्रसाद वितरण के साथ करेंगे।  

आपसे निवेदन है कि कल दिनाँक 30 मार्च 2023, वृहस्पतिवार को पूर्वान्हः 11.30 बजे गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड मार्केट में पुलिस चौकी के पास आयोजित ‘माँ दुर्गे’ के विशाल भण्डारे को कवर करने हेतु सम्मानित संवाददाता एवं प्रेस फोटोग्राफर/कैमराटीम को भेजने की कृपा करें। इस कृपा हेतु हम आपके आभारी होंगे।

सम्मान सहित