उन्नाव सदर कोतवाली के मगरवारा के गोकुल बाबा धाम में किया गया स्वागत।
वहीं दूसरी ओर उन्नाव से सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने मगरवारा चौकी अंतर्गत गोकुल बाबा धाम में महिलाओ को इकट्ठा कर जागरूक किया। एवं साथ ही
चौकी प्रभारी उमा अग्रवाल ने महिलाओ को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह एवं एसीपी नेहा तिवारी द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।
उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ महिला सशक्तिकरण रैली की आरक्षी टीम।
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली में शहनाई गेस्ट हाउस में रैली का फूल मालाओं से हुआ स्वागत।
गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह की मौजूदगी में शहनाई गेस्ट हाउस से फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
कानपुर पहुंचने के बाद इस रैली का स्वागत पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड करेंगे।
महिला सशक्तिकरण रैली का CM योगी ने किया था शुभारंभ।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 मार्च को महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर से हरी झंडी दिखाकर किया था। यह रैली दो हिस्सो में संचालित की जा रही है।
पहली महिला सशक्तिकरण रैली बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, हमीरपुर, उरई, जालौन, झांसी होते हुए 29 मार्च को ललितपुर में जाकर समाप्त होगी। जबकि दूसरी रैली विंध्याचल मंदिर मिर्जापुर से शुरू होकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, अलीगढ़ होते हुए 29 मार्च को गोतमबुद्ध नगर जाकर समाप्त होगी। साथ ही ये ये रैली प्रतिदिन 80 से 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।
देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर 29 मार्च को ललितपुर में होगी समाप्त ।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस बी शिराडकर ने कहा कि मिशन शक्ति के रूप में सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर महिला अपराधों में पॉक्सो या अन्य महिला सम्बन्धी अपराध का तत्परता से निवारण करना और 60 दिनों के अंदर उनके निस्ताकरण की कार्यवाई की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि राजधानी में 100 पिंक बूथ व पिंक स्कूटी और 10 पिंक पेट्रोल दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य रूप से सरकार की प्राथमिकता है कि मिशन शक्ति के माध्यम से समाज में एक संदेश देने का है जो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने को लेकर है और उसी दिशा में पुलिसिंग का प्रयास जारी है।
Social Plugin