30 अगस्त की तारीख, भारत में मुगलिया सल्तनत की एक ऐसी घटना को याद दिलाती है, जिसे आज भी लोग याद करते हैं. 30 अगस्त, 1659 को दिल्ली में दारा शिकोह को मौत की सजा दी गई थी. औरंगजेब के आदेश पर उसके बड़े भाई दारा शिकोह का सिर काटकर आगरा ले जाया गया और धड़ को दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के परिसर में दफनाया गया था. ये घटना इसलिए भी सुर्खियों में रही है, क्योंकि पूरे मुगलकाल में ये मात्र ऐसा मामला है, जब किसी शहजादे का सिर कलम कर उसके धड़ को दूसरी जगह दफनाया गया हो.
30 अगस्त को ही हर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोजगार को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए साल लघु उद्योग दिवस भी मनाया जाता है. जाहिर है भारत जैसे विकासशील देश में इन लघु उद्योगों की अहम भूमिका है.
वहीं, 30 अगस्त के इतिहास की अन्य घटनाओं पर अगर नजर डालें, तो इस प्रकार हैं...
आज का इतिहास
30 अगस्त, 1559: महान सम्राट अकबर के बेटे और मुगल वंश के शासक जहांगीर का जन्म.
30 अगस्त, 1682: ब्रिटिश धर्मसुधारक विलियम पेन को इंग्लैंड छोड़ना पड़ा, वे अमेरिका पहुंचे, वहां पेनसिल्वेनिया की स्थापना की ताकि लोग धार्मिक तौर पर स्वतंत्र हो सकें.
30 अगस्त, 1806: न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र "डेली एडवर्टाइजर" आखिरी बार प्रकाशित किया गया.
30 अगस्त, 1836: मेलबर्न शहर की स्थापना में की गई.
30 अगस्त, 1842: एंग्लो चीन युद्ध समाप्त हुआ.
30 अगस्त, 1888: क्रांतिकारी कनाईलाल दत्त का जन्म हुआ, जो भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए.
30 अगस्त, 1928: रास बिहारी बोस और जवाहरलाल नेहरू ने द इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग की भारत में स्थापना की, इसका मकसद प्रवासी भारतीयों को भारत में ब्रिटिश राज हटाने के लिए प्रेरित करना था.
30 अगस्त, 1951: फिलीपींस और अमेरिका ने 1951 में एक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये.
30 अगस्त, 1984: अंतरिक्ष यान "डिस्कवरी" ने पहली बार उड़ान भरी थी.
30 अगस्त, 2007: जर्मनी के दो वैज्ञानिकों गुंटर निमित्ज और आल्फोंस स्टालहोफेन ने अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को गलत ठहराने का दावा किया.
Social Plugin