Raksha Bandhan Kab Hai: रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई का प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है। लेकिन, इस बार भी रक्षाबंधन की तारीख 30 या 31 अगस्त को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तारीख और मुहूर्त।
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार भी कंफ्यूजन है। दरअसल, इस बार भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाने को लेकर मतभेद है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इन दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन के दिन अगर भद्रा होती है तो बहनों को उस समय अपने भाई बहनों की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए। भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त कब मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
इस साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10
बजकर 58
मिनट पर प्रारंभ हो रही है। पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा।
ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 30
अगस्त को ही मनाया जाएगा। हालांकि, इस दिन भद्रा लगने के कारण आपको मुहूर्त का खास ख्याल रखना होगा। आगे
बढ़ने से पहले बता दें कि पंजाब सहित कुछ क्षेत्रों में जहां उदया तिथि की मान्यता
है वहां 31 तारीख
को सुबह 7 बजकर
5 मिनट
से पहले रक्षाबंधन का पर्व मना लेना अत्यंत फलदायी रहेगा।
राखी बांधने का मुहूर्त
भद्रा 30
अगस्त को रात के समय 9
बजकर 1
मिनट पर समाप्त होगी। शास्त्रों में ऐसा विधान है की भद्रा स्थिति
में भद्रा मुख का त्याग करके भद्रा पूंछ जब हो उस समय शुभ कार्य जैसे रक्षाबंधन का
पर्व मनाया जा सकता है। इस बार भद्रा पूंछ शाम में 5 बजकर 30
मिनट से 6
बजकर 31
मिनट तक रहेगी। आप चाहें तो इस समय रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं।
इसमें आपको भद्रा का दोष नहीं लगेगा। ख्याल रखें की भद्रा मुख के दौरान आपको राखी
नहीं बांधनी है।
30 अगस्त
2023 को
भद्रा पूंछ का समय में
5 बजकर
30 मिनट
से 6 बजकर
31 मिनट
तक
30 अगस्त 2023
को भद्रा मुख का समय शाम में 6 बजकर 31
मिनट से 8
बजकर 11
मिनट तक।
इस समय बांधे राखी
30 अगस्त
को भद्र रात में 9 बजकर
1 मिनट
तक होने के कारण आप चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांध सकते हैं।
अमृत चौघड़िया मुहूर्त राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक।
शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 10 बजकर 46
मिनट से 12
बजकर 22
मिनट तक।
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त रात में 9 बजकर 34
मिनट से 10
बजकर 58
मिनट तक।
Social Plugin