Hot Posts

7/recent/ticker-posts

35 साल में पूरे बदल गए महाभारत के ये चेहरे, कर्ण को पहचान पाना हुआ मुश्किल, अब ऐसी दिखती हैं द्रोपदी

 र्ण: महाभारत में अर्जुन और कृष्ण के बाद सबसे ज्यादा पसंदीदा किरदार है कर्ण का. त्याग, तप और बलिदान का ये पुजारी महाभारत में तमाम महान हस्तियों की महानता को चुनौती देता खड़ा नजर आता है.

बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार पंकज धीर ने निभाया था. पंकज धीर महाभारत से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे. पंकज ने 1980 में फिल्म बारा से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन महाभारत ने उन्हें पूरे देश में एक खास मुकाम दिया. पंकज धीर का चेहरा भी अब पूरी तरह बदल गया है. (फोटो साभार-Instagram@pankajdheer999)


द्रोपदी: रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाया था. द्रोपदी का किरदार महाभारत की कहानी में किसी निचले पिलर की तरह है. जिस पर चोट पड़ते ही हस्तिनापुर जैसा विशाल साम्राज्य हिलने लगता है और युद्ध की आशंकाओं में उलझने को विवश खड़ा नजर आता है. रूपा गांगुली के इस किरदार को भी खूब पसंद किया गया था. पर्दे पर एक सती और बेहद सुंदर नजर आने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली का भी लुक अब बदल गया है. (फोटो साभार-Instagram@roopa.ganguly.31)


अभिमन्यु: बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का किरदार मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट मयूर राज वर्मा ने निभाया था. मयूर इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके थे. अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में मयूर ने ही उनके बचपन का किरदार निभाया था. महाभारत में नजर आए अभिमन्यु का असल लुक देखकर आज भी लोग धोखा खा जाते हैं. हालांकि मयुर ने अब एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया है. (फोटो साभार-Instagram@mayurverma)


भीष्म पितामह: महाभारत का एक और सबसे पसंदीदा किरदार भीष्म का है. गंगापुत्र भीष्म के किरदार को मुकेश खन्ना ने पर्दे पर कमाल का उतारा था. अपनी यंग एज में भी मुकेश खन्ना ने बूढ़े भीष्म पितामह के रोल में जान फूंक दी थी. मुकेश खन्ना का भी अब लुक पूरी तरह बदल चुका है. मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. (फोटो साभार-Instagram@iammukeshkhanna)


दुर्योधन: महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर का करियर भी इस सीरियल के बाद टेकऑफ कर गया. पुनीत रातों-रात स्टार बन गए. पुनीत ने अपने करिदार में ऐसी जान फूंकि कि असल जिंदगी में भी कुछ लोग उन्हें विलेन मानते रहे. पुनीत ने महाभारत के बाद कई धार्मिक टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा थियेटर्स में पुनीत काम करते रहते हैं. लेकिन दुर्योधन के लुक से अब पुनीत का अंदाज काफी जुदा है. (फोटो साभार-Instagram@impuneetissar)