Mumbai Local Train Video: मुंबई की लोकल में सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. लेकिन मुंबई की लोकल ट्रेन में के बार फिर से पोल खुल गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के जिनकी संख्या 6 लोगों की बताई जा रही है. इसके साथ ही एक लड़की है. ए सबही लोग मुंबई की लोकल ट्रेन में खुलेआम ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले यूजर ने लिखा है. ड्रग का सेवन करने वाले लड़कों के पॉकेट में कई तरह से ड्रग्स थे. वायरल वीडियो मुंबई से सटे नालासोपारा स्टेशन का बताया जा रहा है.
Video | Gang of 6 guys & a girl were seen openly consuming drugs in a local train in Mumbai.@MumbaiPolice
— प्रशान्त त्रिपाठी Ⓜ️ (@PrashantMediaUp) September 2, 2023
who posted this Video claims they had many types of drugs in their pockets & alighted at Nalasopara station last night. Date 1/09/2023 Time 1:25 am pic.twitter.com/s7NwB513lu
मुंबई की लोकल में सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. लेकिन मुंबई की लोकल ट्रेन में के बार फिर से पोल खुल गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के जिनकी संख्या 6 लोगों की बताई जा रही है.
Social Plugin