Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Mahalakshmi की शादी का 1 साल, लिखा- 'Ammu u damaged me...' , 20 साल बड़े प्रोड्यूसर से शादी कर किया था हैरान

 Mahalakshmi की शादी का 1 साल, लिखा- 'Ammu u damaged me...' , 20 साल बड़े प्रोड्यूसर से शादी कर किया था हैरान

हालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन की उम्र में 20 साल का अंतर है. दोनों की जोड़ी आम जोड़ियों से बिलकुल जुदा है. यही कारण है कि जब बीते साल 1 सितम्बर को दोनों की शादी की फोटोज सामने आई थीं तो खूब चर्चे हुए थे.

कई यूजर्स ने यहां तक कहा था कि महालक्ष्मी ने रुपयों के लिए रविंद्र चंद्रशेखरन से शादी की है लेकिन महालक्ष्मी और रविंद्र को इससे फर्क नहीं पड़ता.

महालक्ष्मी की रविंद्र से ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उनकी शादी अनिल से हुई थी और दोनों का एक बेटा है. आपसी तनाव के बाद महालक्ष्मी ने अनिल से तलाक ले लिया था. इसके बाद महाललक्ष्मी ने रविंद्र से शादी कर सभी को चौंका दिया था. शादी के बाद कई मौकों पर महालक्ष्मी, रविंद्र के के लिए अपना प्यार जता चुकी हैं.

महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन ने सोशल साइट पर अपनी पहली शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. रविंद्र ने महालक्ष्मी के लिए लंबा-चौड़ा प्यार भरा नोट लिखा था. रविंद्र ने अपने दिल की बातें बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश की हैं. इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें महालक्ष्मी एक कस्टमाइज्ड केक के साथ दिख रही हैं.

रविंद्र की लंबी चौड़ी पोस्ट के जवाब में महालक्ष्मी ने लिखा है, ‘अम्मू यू डैमेज्ड मी लेकिन इट्स ओके yenna sonnalum. मैं अपनी कुकिंग नहीं छोडूंगी. तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास हो. मैं तुम्हारी तरह इतनी अच्छी तरह से प्यार एक्सप्रेस नहीं कर सकती इससे अच्छा मैं अपना प्यार जाहिर कर सकती हूं. Happy anniversary my better half’.

बता दें महालक्ष्मी और रवींद्रन की मुलाकात फिल्म ‘विदुम वरई काथिरु’ (vidiyum varai kaathiru) के सेट पर हुई. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. कन्नड़ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने ‘वाणी रानी’ जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा वे ‘चेल्लामय’, ‘ऑफिस’, ‘अरसी’, ‘थिरु मंगलम’, ‘यामिरुक्का बयामेन’ और ‘केलाडी कनमनी’ के जरिए भी पहचान बना चुकी हैं.