Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: विधान सभा निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में बैठक..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण एवं स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का विशेष अभियान निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन की संशोधित तिथि 27 अक्टूबर को, दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है, तथा विशेष अभियान की तिथियां 04.11.2023, 05.11.2023, 25.11.2023, 26.11.2023, 02.12.2023 एवं 03.12.2023 निर्धारित की गयी है। बैठक में बताया कि मतदाताओं को बूथ लेविल अधिकारियों व सुपरवाईजरों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट, इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब, वोटर अवेयरनेस फोरम, प्रिंट मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल साइट्स व अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों से जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही भावी युवा 18-19 वर्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये। दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने का प्रचार-प्रसार किया जाये। शैक्षणिक संस्थाओं में पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों के दौरान विशेष शिविर मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बंध में ऑनलाइन https://voterportal.ceci.gov.in, VHA  आदि के माध्यम से जागरूक किया जाये। बैठक में उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।