Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। शाश्वत सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम  दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को आरबीटी कि छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और संकल्प दिलाया तथा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर विचार रखते हुए शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वस्थ रहना स्वच्छ शरीर कीटाणुओं से बेहतर तरीके से लड़ सकता है। इससे रोगों के खतरे कम होते हैं और आप स्वस्थ रहते हैं। सकारात्मक माहौल साफ-सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है। और भी शिक्षकों ने स्वच्छता पर अपने विचार रखें कार्यक्रम के अंत में शिक्षण संस्थान के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन शाश्वत की महासचिव ऋतंधरा मिश्रा ने किया इस मौके पर शिक्षण संस्थान की छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे संस्था की प्रतिभा मिश्रा, ऋषा, वंदना, अंजलि केसरी, साधना सुमित, चंद्रमुखी आदि उपस्थित रही धन्यवाद ज्ञापित प्रतिभा मिश्रा ने किया।