Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: डिप्टी सीएम ने लोगो को अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर बालसन चैराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
उपमुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत बालसन चैराहें के पास स्थित पार्क में स्वच्छता प्रहरियों से संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा कि हमें आज यह संकल्प लेना है कि हम सभी लोग अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनायेंगे। 
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।