Unnao: उन्नाव में मंडला आयुक्त से मिलकर पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी के नेतृत्व में धानमऊ छरेहटी चौराहे पर भू माफिया सुशील उर्फ गुण्ड सिंह के द्वारा नाले की सरकारी भूमि पर कब्जा कर फर्जी अस्पताल बनाकर कब्जा कर रखा है उधर हिस्ट्री सीटर भू माफिया की क्षेत्र में धानमऊ के गरीब ब्राह्मण से भी तीन बीघे जमीन फर्जी वसीयत के नाम पर प्रभाव एवं गुंडागर्दी के साथ कब्जा कर रखा है। वहां के क्षेत्रीय वासी के कथा अनुसार उन्नाव के जिले में एक भी ऐसा प्रकरण बताया जाए जिसमें गरीब मृतक ब्राह्मण परिवार ने किसी दबंग ठाकुर को अपने तीन बीघे जमीन वसीयत कराई हो।
सरकारी भूमि पर बने बड़े नाले को पाटकर वहां निर्माण पर हसनगंज प्रशासन ने भी जांच कर प्रशासन ने ही 20 मई 2023 को मुकदमा संख्या 3495/2023 को दाखिल करके ठंडे बस्ते मे भू माफिया के दबाव में डाल दिया गया। इस पर पूर्व सैनिक संगठन ने मंडल आयुक्त से मिलकर अपनी रखी जिस पर मंडल आयुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। एवम सरकारी भूमि को जल्द खाली करने को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय सिंह फौजी जिला अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर जेएस तिवारी आशुतोष मिश्रा आर जी मिश्रा राजदीप सिंह विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin