लखनऊ ब्यूरो।
लखनऊ : नीतीश पाण्डेय प्रदेश मंत्री भगवा रक्षा परिषद् एम०एल०सी० प्रत्याशी ने कहा कि जन-मन के लिए सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी व आत्मनिर्भर बनाने वाला उत्तर प्रदेश का बजट प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है।
विधासनभा में प्रस्तुत किया गया बजट उत्तर प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।
बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रुपये) है। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये (24,863.57 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं। प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोर दिया गया है।
भाजपा नेता नीतीश जी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तम्भ बनेगा। मैं मा. मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करता हूँ बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
Social Plugin