Hot Posts

7/recent/ticker-posts

उन्नाव न्यूज़: ई-खसरा में उन्नाव को प्रदेश में दूसरा स्थान..

उन्नाव। पहले 73वे स्थान पर थी जिले की रैंकिंग, 11.35 लाख खसरों की जानकारी जुटाकर की गई फीडिंग जिले के किसानों के खेत में बोई गई फसलों की जानकारी के लिए कराए गए ई-खसरा पड़ताल का काम पूरा हो गया है। पड़ताल में जुटाई गई 11.35 लाख खसरों की जानकारी की फीडिंग भी हो गई है। नियत समय में काम पूरा करने पर जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।