Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: प्रयागराज का संपूर्ण विकास ही प्रमुख चुनावी मुद्दा: शेखू नवाब..

विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी!

प्रयागराज। अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब ने कहा है कि वह प्रयागराज की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रयागराज का संपूर्ण विकास ही उनकी पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है।
प्रयागराज क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी शेखू नवाब ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने जो सम्मान दिया है। उसकी वह हर कीमत पर रक्षा करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जी जान से संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष उर्मिला शर्मा जी के नेतृत्व में संगठन बहुत मजबूत हो रहा है और इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी एक नया इतिहास बनाएगी। पार्टी अध्यक्ष उर्मिला शर्मा के नेतृत्व में डॉ राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को लेकर पार्टी चल रही है।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र शंकरगढ़ में अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस आदि सभी बड़े दलों ने प्रयागराज की अपेक्षा की है। जिसकी वजह से हमारा शहर विकास की दौड़ में पीछे हो गया है। सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद नैनी में  सैकड़ो कारखाने बंद पडे है। इन बंद कारखानो को फिर से खोले जाने के लिए सोशलिस्ट पार्टी के व्यापक अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि यमुनापार शंकरगढ़ और बारा क्षेत्र में पेयजल की बड़ी गंभीर समस्या है।