Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Delhi NCR Schools: धमकी भरे ईमेल ID में अरेबिक शब्दों का इस्तेमाल, इस्लामिक स्टेट से तार जुड़े होने का शक


Delhi NCR Schools Bomb Threat: इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. धमकी भरे ईमेल के तार अब आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं. पुलिस इस्लामिक स्टेट के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही है. Bomb threat news in delhi

 

Delhi NCR Schools Bomb Threat:
बुधवार की सुबह दिल्ली के हाई-प्रोफाइल स्कूलों में विस्फोटक की खबर से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने स्कूलों की घेराबंदी की और तुरंत छात्रों को उनके घर भेज दिया. र केबाद में दिल्ली-एनसीआ स्कूलों में बम की खबर अफवाह साबित हुई. Bomb threat news in delhi अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. धमकी भरे ईमेल के तार अब आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं.

 

मॉस्को में लगे सर्वर से भेजे गए थे ई-मेल
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल आईडी से धमकी दी गई, वह sawariim@mail.ru है. आगे की जांच में पता चला कि मेल में Sawariim (Clashing Of The Swords) एक अरेबिक शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस शब्द का इस्तेमाल साल 2014 से इस्लामिक स्टेट की ओर से इस्लामिस्ट प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. 
इसके बाद से पुलिस इस्लामिक स्टेट के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर यह माना जा रहा हा कि मेल देश के बाहर से किया गया है. वहीं यूपी पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि धमकी भरे ईमेल मॉस्को में लगे सर्वर से भेजे गए हैं.

 

80 स्कूलों को भेजा गया था धमकी भरा मेल
bomb threat news in delhi in hindi today.
बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली के हाई-प्रोफाइल स्कूलों में को ई-मेल भेजकर कहा गया कि वहां पर बम रखे हैं. विदेशी धरती से भेजा गया ई-मेल दिल्ली-NCR के तक़रीबन 80 स्कूलों को भेजा गया था. इनमें प्रमुख रूप से द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली का संस्कृति जैसे हाईप्रोफाइल स्कूल शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मेल की भाषा शैली सभी स्कूलों की एक समान थी.
यानी कि मेल एक ही हैंडलर की ओर से भेजा गया था. जानकारी के मुताबिक ईमेल में महजबी तौर पर धमकाने वाली बातें लिखी गई थीं और कहा गया था कि स्कूल के भीतर विस्फोटक रखे गए हैं. दोपहर बाद तक तमाम स्कूलों में हड़कंप की ऐसी स्थिति थी कि जिन स्कूलों को धमकी भरा मेल नहीं आया, उन्होंने भी स्टूडेंट को घर भेज दिया और पढ़ाई बंद कर दी.