Kaisarganj Lok Sabha: कैसरगंज सीट को लेकर बुधवार पुरे दिन नाटक चलता रहा. सोशल मीडिया में चल रही बीजेपी लिस्ट में जिस प्रत्यासी को टिकट देने का दावा किया गया है वह शाम को पुलिस कमिश्नर के पास पहुँच गये.
भाजपा ने अब तक कैसरगंज सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया। आज दोपहर को सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि सर्वेश पाठक को टिकट दे दिया गया है। शाम होते-होते वह पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर अराजक तत्वों द्वारा यह झूठ खबर फैलाई गई है। मुझे किसी प्रकार का टिकट प्राप्त नहीं हुआ है।
कैसरगंज सीट से भाजपा नेता सर्वेश पाठक को टिकट दिए जाने की फर्जी सूचना की शिकायत पुलिस में की गयी है। सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर सर्वेश पाठक ने डीजीपी और राजधानी के पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है, जिसमें कूटरचित दस्तावेज रचने एवं भ्रामक समाचार सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है। उन्होंने भ्रामक सूचना फैलाने वाले को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवार की एक सूची वायरल हुई तो लोग चकरा गए। लगभग दो घंटे तक सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा रहा। जारी सूची में सर्वेश पाठक नाम के व्यक्ति को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने का दावा किया जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे से सोशल मीडिया पर राजनीतिक सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गई। लोग अपना अपना तर्क देते हुए सूची को पोस्ट कर रहे थे। इस लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का हस्ताक्षर और मुहर भी लगा हुआ था। लिस्ट जारी करने की तारीख भी एक मई अंकित थी। जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने सूची को फर्जी बताते हुए खंडन किया।
Social Plugin