Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: इलाहाबाद लोकसभा सीट से जल्द ही दाखिल करेंगे शेखू नवाब अपना पर्चा।


" खाटी समाजवादी मजदूर नेता स्व. श्री अंसार अहमद के सुपुत्र एवं प्रयागराज से अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब  
(Shekhu Nawab)जल्द ही अपना नामांकन परचा प्रयागराज से दाख़िल करेंगे l"


विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।

प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज लोक सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब (Shekhu Nawab) ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर साथियों और सहयोगियों के  साथ प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज लोक सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर साथियों और सहयोगियों के  साथ बैठक की और चुनाव की समीक्षा की, जिसमे प्रयागराज को जल्द ही बड़े बदलाव से अवगत कराने और सालों से प्रयागराज के लोगों की दुश्वारियों और सामजिक समस्याओं को भ्रस्टाचारियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। जल्द ही शेखू नवाब अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे प्रयागराज से बैठक में। श्रीमती उर्मिला शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अंकुर झारखरिया (राष्ट्रीय महासचिव), श्रीकांत तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), डॉ. अनिल शुक्ल (राष्ट्रीय सचिव), राजीव कुमार पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), शर्वेश्वर त्रिपाठी (प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश), आशीष कुमार द्विवेदी (उपाध्यक्ष- जिला प्रयागराज), रवि सोनकर (महामंत्री- जिला प्रयागराज), संदीप कुमार यादव (महामंत्री- जिला प्रयागराज), शाहनवाज़ अहमद, मोहम्मद शाहिद, मो. अमजद, अयाज़ अहमद, आदि मौज की और चुनाव की समीक्षा की,



जिसमे प्रयागराज को जल्द ही बड़े बदलाव से अवगत कराने और सालों से प्रयागराज के लोगों की दुश्वारियों और सामजिक समस्याओं को भ्रस्टाचारियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। जल्द ही शेखू नवाब अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे प्रयागराज से बैठक में। श्रीमती उर्मिला शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अंकुर झारखरिया (राष्ट्रीय महासचिव), श्रीकांत तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), डॉ. अनिल शुक्ल (राष्ट्रीय सचिव), राजीव कुमार पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), शर्वेश्वर त्रिपाठी (प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश), आशीष कुमार द्विवेदी (उपाध्यक्ष- जिला प्रयागराज), रवि सोनकर (महामंत्री- जिला प्रयागराज), संदीप कुमार यादव (महामंत्री- जिला प्रयागराज), शाहनवाज़ अहमद, मोहम्मद शाहिद, मो. अमजद, अयाज़ अहमद, आदि मौजूद।