विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।
नीरज त्रिपाठी और प्रवीण के लिए वोट मांगेंगे, डिप्टी CM केशव और अनुप्रिया समेत 31 नेता मंच पर रहेंगे।
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 मई को प्रयागराज आएंगे। वह दोपहर में संगम किनारे परेड मैदान पर जनसभा करेंगे। इलाहाबाद से पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के लिए जनता से वोट मांगेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।
PM मोदी ढाई बजे विशेष विमान से आएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का विमान दोपहर ढाई बजे के करीब बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से परेड मैदान के लिए उड़ान भरेंगे। तीन बजे के करीब पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे । करीब डेढ़ घंटे प्रयागराज में बिताने के बाद पीएम मोदी परेड मैदान पर बने हेलीपैड से ही उड़ान भर कर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
5 लाख की भीड़ जुटाने के लिए नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
पीएम मोदी की जनसभा में 5 लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश स्तर के नेताओं को दी गई है। इसको देखते हुए एक दिन पहले ही मंत्री, सांसद, विधायक समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रयागराज पहुंच गए थे। हर कोई पीएम की जनसभा की तैयारियों में जुटा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर जनसभा स्थल से कुछ दूर पीएम के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पीएम का हेलीकॉप्टर एक हेलीपैड पर उतरेगा। दो अन्य हेलीपैड सुरक्षा मानकों के मद्देनजर बने हैं।
तीन स्तरीय होगी पीएम मोदी की सुरक्षा
पीएम की जनसभा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोपहर में पुलिस लाइन में कमिश्नर रमित शर्मा ने ब्रीफिंग की। इसके बाद फोर्स ने पीएम के आगमन को लेकर रिहर्सल किया। रात में फिर से ब्रीफिंग कर पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पीएम की सुरक्षा तीन स्तरीय होगी।
8 आईपीएस, तीन डीसीपी, 15 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 110 दरोगा सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा 5 क्विक रिएक्शन टीमें बनाई गई हैं। एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में तीन टीमें ट्रैफिक इंतजाम देखेंगी। डॉग स्कवायड, बम डिस्पोजल टीमें पूरे इलाके में जांच में जुटी रहेंगी। इस दौरान शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। डिप्टी सीएम समेत 31 नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना कम है। जिला प्रशासन को सीएम के आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं मिला है। भाजपा की तरफ से पीएम के साथ मंच पर रहने वाले जो नेताओं की सूची जारी की गई है उसमें सीएम का नाम नहीं है। पीएम की जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्या, सुरेश खन्ना, अनुप्रिया पटेल, अनिल राजभर, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संजय निषाद, अमर पाल, सीटी रवि समेत 33 नेताओं की सूची जारी की गई है जो पीएम मोदी के कार्यक्रम में मंच पर रहेंगे।
Social Plugin