Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Lucknow News: ऑनलाइन कार्यक्रम में शेयर हुआ अश्लील कन्टेंट, शिकायत दर्ज..



लखनऊ। विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास  के प्रशंसकों के परिवार ‘विश्वासम्’ द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ अश्लील विषय वस्तु प्रसारित करने को लेकर लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि ’विश्वासम्’ द्‌वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका ‘मनहर’ के छठे अंक के ऑनलाइन लोकार्पण समारोह में बीते शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अश्लील विषय वस्तु शेयर की गई थी विश्वासम् परिवार के मीडिया प्रभारी। अमन मिश्रा ने बताया कि कवि कुमार विश्वास की वैचारिकी को स्थायित्व देने के लिए उनके प्रशंसकों द्वारा ‘विश्वासम्’ परिवार चलाया जाता है। इस परिवार द्वारा एक मासिक ई-पत्रिका मनहर भी प्रकाशित की जाती है। शनिवार शाम को 6:30 बजे पत्रिका के छठे अंक का ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। अमन ने बताया, ‘इस कार्यक्रम में करीब साढ़े छ बजे पर एक व्यक्ति ने Sophia नामक आईडी से अश्लील विषय वस्तु शेयर करना शुरू कर दिया, हमारी मॉडरेशन टीम ने उन्हें रिमूव किया तो नामक आईडी से शेेयर होने लगा। लगभग 1.30 मिनट तक लगातार पांच अलग-अलग आईडी से अश्लील कॉन्टेंट शेयर होता रहा। यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। हमने इसे लेकर विश्वासम् परिवार की ओर से मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।’ अमन ने बताया कि विश्वासम् परिवार की संरक्षिका दिव्या गौरव त्रिपाठी की ओर से इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है तथा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार के सदस्य समय तिवारी ने बताया कि आशंका इस बात की भी है कि यह किसी राजनीतिक दल के द्वारा जानबूझकर कराया गया हो, क्योंकि ऐसा संभव नहीं है कि एक के बाद एक लगातार 5 लोग ऐसा करें। यह पूरी योजना के साथ हुआ है ताकि कुमार विश्वास की वैचारिकी के विस्तार को रोका जा सके। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे, हम लड़ेंगे और ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे।