फतेहपुर। कानपुर फतेहपुर-कौशांबी की तरफ से प्रयागराज की तरफ जाने वाले हाईवे स्थित अमांव कनवार मोड़ के पास आज दिन बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भईया के कर-कमलों के द्वारा होटल राज एंड रेस्टोरेंट का फ़ीता काटकर भव्य उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया गया। पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह नें फ़ीता काटकर कहा कि यह होटल एंड रेस्टोरेंट क्षेत्र के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का बड़ा स्थान साबित होगा।
उन्होने होटल के ऑनर प्रो. धनंजय दुबे को रेस्टारेंट में खाने की क्वालिटी में समझौता नही करने की बात कही। जिस पर धनंजय दुबे ने कहा क्षेत्र में अत्याधुनिक होटलों की कमी चली आ रही थी लोग पैसा खर्च करते हैं परंतु वाजिब सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। अब शहर के बीचों बीच कनवार मोड़, अमांव के पास यह होटल एंड रेस्टाेरेंट खुल जाने से लोगों को दूर नहीं जाना पडेगा। होटल में पूर्ण सुविधाओं के साथ लजीज शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल पाएगा। और रहने की भी उचित सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रो. धनंजय दुबे ने बताया कि होटल व रेस्टारेंट में लक्जरी रूम, बेन्क्विट हॉल, कांफ्रेस हॉल के साथ-साथ सगाई समारोह, शादी समारोह, बर्थ डे पार्टी, किटी पार्टी, एनवर्सरी पार्टी, वातानुकूलित कमरे और पार्किंग का भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है जिसकी पूर्ण सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में युवा हृदय सम्राट आदित्य प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति के साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति बनी रही।
Social Plugin