ब्यूरो, रिपोर्ट प्रयागराज।
झूंसी, प्रयागराज। हिस्ट्रीशीटर भूमिया गणेश यादव को पुलिस ने शनिवार दोपहर हवेलिया झूसी स्थित चाय की दुकान के पास घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में लिया। झूसी थाने में हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट समेत और धाराओं में दर्ज मुकदमों में पुलिस को उसकी तलाश थी। बताया जाता है कि वह आठ माह पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। इसके कुछ ही दिनों बाद उसके खिलाफ झूसी थाने में यह केस दर्ज हुआ था पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 को जमीन पर कब्जे को लेकर अधिवक्ता रवि प्रताप ने गणेश यादव व उसके सहयोगियों पर फायरिंग रंगदारी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। तबसे पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। शनिवार को सटीक सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, छतनाग चौकी इनचार्ज कपिल कुमार चहल, चमनगंज चौकी इंचार्ज संतोष सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया, गिरफ्तार गणेश यादव के खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। वह झूसी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है थाना प्रभारी झूसी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Social Plugin