Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: DM की अध्यक्षता में डेंगू एवं संचारी रोग के नियंत्रण के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न..


विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।

जिलाधिकारी ने डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव एवं जागरूकता अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में डेंगू एवं संचारी रोगो की रोकथाम के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, साफ-सफाई तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाती रहे। उन्होंने स्कूल कालेज, मलिन बस्ती, अस्पताल, कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में फागिंग एवं एण्टी लार्वा  स्प्रे का छिड़काव निरंतर कराते रहने तथा नालियों की नियमित सफाई कार्य, नालियों के किनारें उगी झाड़-झाड़ियों की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बंध में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी न एकत्रित होने पाये, इसके लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भगवतपुर, बहरिया, मेजा, कोरांव में जनजागरूकता कम होने पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए रैली के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। पशुपालन विभाग को सुअर बाड़ों, डेयरी, गौशाला सहित अन्य सम्बंधित स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने तथा निरंतर जांच करते के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आशाओं को घर-घर भ्रमणकर बुखार पीडितों का रीफरल कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने खुले स्थानों पर रखे जलपात्रों को खाली कराये जाने तथा साफ-सुथरा रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।