Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा अधिशासी अभियंता जलकल को सौंपा गया ज्ञापन..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।

नैनी, प्रयागराज। आज दिन मंगलवार को श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा अधिशासी अभियंता जलकल विभाग नैनी को जेई के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद के द्वारा यह माँग की गई कि श्रमिक बस्ती में रहने वालों के लिए यह बिल अत्यधिक है जिसमें संशोधन करके पूर्ववत दर पर पानी का बिल जमा कराया जाए।
श्रमिक बस्ती समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में यह ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने में सर्वश्री एस बी सिह, जगबरन सिह,  शिशु त्रिपाठी, गवर्नर सिह, अज़मत हुसैन आकिब, सत्येंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।