Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News: सार्वजनिक रास्ते पर पहले तो बनाई लैट्रिन अब रास्ता रोक कर रहा दबंगई..


विनीत कुमार द्विवेदी, यूपी ब्यूरो।

झूंसी, प्रयागराज। यूं तो रास्ते सार्वजनिक ही होते हैं उसके ऊपर तो सभी का समान रूप से अधिकार होता है, ना कि किसी एक के लिए होती है ये सड़के, लेकिन यहाँ पर तो सब कुछ उल्टा ही चल रहा है। आम आने जाने वाले रास्ते पर खड़ा होकर कर रहा दबंगई, जिसका विरोध किये जानें पर पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत। मामला झूंसी थाना अंतर्गत ग्राम नीबी कला का बताया जा रहा है, जहाँ का रहने वाला राजकुमार दुबे उर्फ शानू एक रास्ते में खड़ा होकर एक हाथ में छाता लेकर उसे भांजते हुए कैसे दबंगई करता दिख रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा, जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की पहले तो सात फ़ीट के रास्ते को घेरकर तकरीबन पांच फीट कर दिया फिर उसपर बाउंड्री वाल बनवा ली ताकि कोई भी भारी वाहन कार, इत्यादि उसके ऊपर से जा न सके उसके बाद बांकी रास्ते के ऊपर शौचालय का टैंक बनवा लिया है और अब एक ई रिक्शा वाहन रास्ते में खड़ा है। जिसे राजकुमार दुबे जाने नहीं दे रहा इतने से मन नही भरा तो ई रिक्शा पलटने की धमकी देते हुए ई रिक्शा की चाभी भी निकाल ली, विरोध किये जानें पर पहले तो अबे, तबे करता दिख रहा है, और अब यह हाथापाई करने पर आमादा है, रास्ता खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने की दे रहा चेतावनी। देखना अब यह है कि स्थानीय ग्राम प्रधान और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए में मामले में अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है जिससे कि आम जनमानस को दुबारा किसी प्रकार की तकलीफ ना हो।