Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News : किसान सम्मान दिवस, एक दिवसीय जैविक मेला..

ब्यूरो, प्रयागराज।

प्रयागराज। स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर डॉं0 संजय सिंह निदेशक भारतीय वानकीय अनुसंधान शिक्षा परिषद पुर्नस्थापन केन्द्र प्रयागराज, की अध्यक्षता में दिनांक 23.12.2024 को गोविन्द वल्लभ पन्त संस्थान झूंसी प्रयागराज परिसर के सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं0 संजय सिंह निदेशक भारतीय वानकीय अनुसंधान शिक्षा परिषद पुर्नस्थापन केन्द्र प्रयागराज रहेे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्री एस0पी0 श्रीवास्तव द्वारा अतिथि को शोभागारका पौध प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। जनपद प्रयागराज के अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग के 06-06 कृषकों को कुल 24 तथा कृषि विविधीकरण अपनाने वाले 01-01 पुरुष एवं महिला कृषकों को विशिष्ट पुरस्कार से डॉं0 संजय सिंह निदेशक भारतीय वानकीय अनुसंधान शिक्षा परिषद पुर्नस्थापन केन्द्र प्रयागराज द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिकप्रसार नैनी प्रयाग द्वारा रबी आलू की बुवाई बारे में बताया गया। तकनीकी विधि से आलू की खेती करने पर विस्तृत चर्चा की गयी।
उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं सम्मानित कृषकों का स्वागत करते हुए मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए सम्मानित होने वाले कृषकों की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी तथा कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जानकारी दी।
शुआट्स संस्थान से आये कृषि वैज्ञानिक डा0 शेलेन्द्र कुमार सिंह, डा0 योगेश श्रीवास्तव तथा डा0 मनीष कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक कुलआश्रम डिग्री कालेज प्रयागराजद्वारा दैनिक जीवन में उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
शुआट्स संस्थान से आये कृषि वैज्ञानिक डा0 योगेश कुमार श्रीवातव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी जीवन परिचय के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक, मत्स्य प्रयागराज व कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अन्त में मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।