आचार्यो का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय कथाब वाचक शिवाकांत महाराज ने किया।
प्रयागराज। प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारियां अपने चरम पर हैं। यह आयोजन केवल भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि सनातन धर्म के गहन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं को भी उजागर करता है। बुधवार को वेणीमाधव मार्ग, उतरी सेक्टर 8, में श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में महाकुम्भ मेला 2025 शिविर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के द्वारा किया गया। भूमि पूजन कराने वाले आचार्यो का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक शिवाकांत महाराज के द्वारा किया गया। बंधवा बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी सूरज पाण्डेय, आचार्य प्रभाकर कृष्ण मोहिनी शरण, आचार्य रवि शास्त्री कानपुर, आचार्य विवेक शास्त्री दिल्ली, आचार्य अंकित एवं दीपक अवस्थी, विठुर के द्वारा स्वस्ति वाचन तथा मंत्रो के द्वारा भूमिपूजन को सम्पन्न कराया गया।
बता दें कि इस पूजन कार्यक्रम में पूर्व अपर आयुक्त ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आईजी राजीव नारायण मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उतर मध्य रेलवे हिमांशु शुक्ला, न्यायधीश मनोज भास्कर, प्रीति सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/न्यापीठ मजिस्ट्रेट, महामनीषी पुरुषार्थ निकेतन के पीठाधीश्वर निरंजन स्वामी महाराज, महामंडलेशवर जूना अखाडा डॉ उमाकांतनद सरस्वती, संतोष प्रसाद मिश्रा मंत्री, गाँधी आश्रम अलीगढ़ शामिल रहें।
Social Plugin