Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Ayodhya News : राजरतन अयोध्या में धोखाधड़ी करने वाले मैनेजर सलीम ने महिला के साथ कि बहसबाज़ी..

यूपी ब्यूरो, विनीत द्विवेदी

अयोध्या। मामला अयोध्या जनपद राजरतन शॉप से जुड़ा हुआ है जहां पर बताया जाता है कि आपको ब्रांड और उसकी क्वालिटी दी जाएगी सूती कपड़े की ऐसी क्वालिटी दी जाती है जो कोई नहीं दे सकता है ऐसा दावा करने वाले राजरतन अयोध्या में मैनेजर सलीम जो कि ग्राहकों को खुलेआम ठगने पर आमादा है। अयोध्या जनपद में ऐसी कई कॉलोनी में महिलाएं हैं जो की राजरतन अयोध्या के मैनेजर सलीम के द्वारा ठगी का इन दिनों शिकार हो रही हैं। मामला अयोध्या जनपद के राजरतन का है यहां से महिला ने एक कॉटन सूट खरीदा लगभग 2 हजार के आसपास जिसकी सिलाई 500 सूट की सिलाई के बाद कपड़े गुणवत्ता तो खराब निकली ही उसका रंग भी एक ही धुलाई में चला गया। पहले तो वहां के मैनेजर सलीम ने टालमटोल की और तीन-चार महीने तक महिला जान कर की क्या कर लेंगी दौड़ाता रहा। अभी कुछ दिन पहले मैनेजर सलीम ने सूट वापसी के लिए राजरतन शॉप पर फोन करके महिला को अपनी शॉप पर बुलाया कपड़ा वापसी के नाम पर फिर कॉटन सूट को बदलने के लिए मैनेजर सलीम की दबंगई तो देखिए अपनी दुकान पर बुलाकर महिला को धमकाया और बोला कि ज्यादा खबर चलवाओगी तो ठीक नहीं होगा और दुबारा दिखाई मत देना इस जगह कहि पर और जलील करता हुआ शॉप से बाहर जाने को बोला और बदले में एक टेरीकाट कपड़ा पकड़ा दिया जो कि एकदम थर्ड क्वालिटी का है। बता दें कि मैनेजर सलीम की इस हरकत और दबंगई से महिला सहमी और डरी हुई घर से बाहर जाने में भी डर लगता है अब तो। महिला के पति अधिवक्ता हैं और वह इसकी प्राथमिक की दर्ज कराए जाने के लिए स्थानीय पर इसकी सूचना जल्द दी दर्ज करवायेगे। देखना अब है देखना अब यह है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किस प्रकार की कार्यवाही को करता है और मैनेजर सलीम को क्या सबक सिखाता है। ताकि वह किसी भी ग्राहक और महिला ग्राहक के साथ तो एकदम बत्तमीजी न कर पाए।