विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। शनिवार को 22 फरवरी को महाकुम्भ मेला 2025 सेक्टर-9 (महाकुम्भ नगर निकट कलश द्वार) 05 दिवसीय विराट किसान मेला 2025 में कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस का आयोजन किया गया। कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम 5 दिवसीय विराट किसान मेला. दिनांक - 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 स्थल - सेक्टर 09, निकड कलश द्वार, महाकुम्भ नगर, प्रयागराज उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्म मशीनरी बैंक, सोलर पम्प, नमामि गंगे इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तकनीकी सत्र में सर्वप्रथम डा० शिशिर कुमार, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि जायद में उर्द, मूंग एवं सूरजमुखी की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बीज शोधन की प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में बताया गया। डा० जितेन्द्र कुमार सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, कौशाम्बी द्वारा कद्दू वर्गीय सब्जियों की नर्सरी, ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में सब्जियों उत्पादन तकनीकी की विस्तृत जानकारी देते हुए उद्यान विभाग से संचालित अनुदान प्रक्रिया के बारे में बताया गया। डॉ0 प्रवीन चरन, निदेशक प्रसार, शुआट्स, नैनी, प्रयागराज ने बांस की खेती की बांसुरी विधि के बारे में तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
डा० शैलेन्द्र कुमार सिंह शुआट्स, नैनी, प्रयागराज ने बागवानी प्रबन्धन विषय पर जानकारी देते हुए आम, अमरूद की खेती के बारे में सविस्तार तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। डा० मदन सेन, शुआट्स, नैनी, प्रयागराज ने कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की विधा एवं कार्बनिक तत्वों का खेती में महत्व विषय पर जानकारी देते हुए भूमि में जैविक कार्बन बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों के प्रबन्धन के गुण बताये। कार्यक्रम में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा कृषकों की जानकारी के लिये 33 स्टाल लगाये गये तथा लगभग 1500 कृषकों एवं कृषि विभाग के समस्त अनुभागों के कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रयागराज द्वारा उप कृषि निदेशक, प्रयागराज की अनुमति से कृषकों, अधिकारियों एवं मीडिया सेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
Social Plugin