महाकुंभ में मेदांता हॉस्पिटल व कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को शाम 3 बजे, स्थान: सेक्टर 9, बजरंगदास मार्ग में मेला प्रशासन अधिकारी जेपी यादव जी की उपस्थिति में आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया..!!
प्रयागराज। आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को शाम 3 बजे, स्थान: सेक्टर 9, बजरंगदास मार्ग में मेला प्रशासन अधिकारी जेपी यादव जी की उपस्थिति में आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया..!!
जिसका उद्घाटन देश विदेश में अपनी कुशल क्षमता से पहचान बनाने वाले डॉ नरेश त्रेहान, प्रबंध निदेशक, मेदांता हॉस्पिटल वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ जी ने किया..!!
कार्यक्रम संयोजक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. नरेश त्रेहान जी द्वारा आयोजन की सराहना की गई और दिल्ली, लखनऊ से मदद की बात कही..!!
डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने हृदयाघात के लक्षण एवम त्वरित जीवन रक्षक उपायों को डॉ त्रेहान के साथ साझा किया..!!
डॉ. नरेश त्रेहान जी द्वारा सभी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया..!!
कार्यक्रम आयोजक अलका प्रकाश जी ने महाकुंभ से संबंधित सनातन पर्व की किताबें व मोन्यूमेंट देकर सभी का धन्यवाद दिया..!!
कार्यक्रम मेंटरिंग भारत द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व सैक्टेम फॉउंडेशन के कुशल डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुनील विश्वकर्मा(जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, प्रबंध निदेशक,कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता(सह निदेशक, इमरजेंसी मेडिसिन व ट्रामा केअर, मेदांता लखनऊ), डॉ. प्रियंका यादव(दंत रोग विशेषज्ञ,केजीएमयू लखनऊ) डॉ. प्रगति यादव, डॉ. सुरेंद्र सिंह (सुयश हॉस्पिटल,कानपुर) डॉ. अविनाश विश्वकर्मा (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ. विनीत सिंह(सामान्य रोग विशेषज्ञ) डॉ. संगीता मौर्य(स्त्री रोग विशेषज्ञ) समेत सभी रोगों के इलाज के डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
पैथोलॉजी पर प्रकृति पैथोलॉजी के राधिका मौर्य, प्रबंधन स्टाफ़ में खुशबू तिवारी, रोहित सिंह, हितेश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, फार्मेसी पर शुभम कुमार, बबिता, नर्सिंग स्टाफ में दीपाली, विपिन, कौशल, इमरजेंसी एम्बुलेंस में शुभम कुमार उपस्थित रहे।
शिविर लगातार चलता रहेगा, यह घोषणा मेदांता हॉस्पिटल की ओर से की गई..!!
Social Plugin