Hot Posts

7/recent/ticker-posts

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी पहुंचे ज़ियामऊ, नकलविहीन परीक्षा के दिए सख्त निर्देश

लखनऊ – बोर्ड परीक्षाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने आज ज़ियामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी मॉनिटरिंग से परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र में साफ-सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था पाई गई। सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय अवस्था में थे। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे सतत भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करें, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।

विद्यालय कायाकल्प योजनांतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने ज़ियामऊ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया और वहां कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों का जायजा लिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में
✔ फ्लोर टाइलिंग,
✔ आरओ युक्त पेयजल स्टेशन, और
✔ वाटर कूलर की स्थापना कराई गई है।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में 4 अध्यापिकाएं, 1 शिक्षामित्र और 114 विद्यार्थी हैं।

शासकीय विद्यालयों की नियमित सफाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों की वार्ड और जोनवार सूची तैयार कर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजी जाए, ताकि वार्ड स्तर के सफाई कर्मियों के माध्यम से विद्यालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके।

साथ ही, स्मार्ट क्लास के प्रभावी उपयोग के लिए सभी सरकारी विद्यालयों हेतु क्लासवार स्टडी मटेरियल की SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करने के निर्देश भी दिए गए।