हसनगंज। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सरांय मालकादिम गांव निवासी गोविंद (32) अपने साले कुलदीप सिंह के साथ रविवार को रफीगढ़ी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जब वे सैरपुर गांव के पास पहुंचे, तभी मियागंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुलदीप बाल-बाल बच गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल गोविंद को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गोविंद प्राइवेट नौकरी करते थे। उनके बड़े भाई संतोष ने बताया कि इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां रामवती, पत्नी रीता और दो वर्षीय बेटा विभू गहरे सदमे में हैं।
कोतवाल संदीप शुक्ला ने बताया कि डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin