उन्नाव, 08 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कर्मक्रांति सेवा फाउंडेशन द्वारा वृहद रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाजसेवा को प्रोत्साहित करना था।
प्रमुख अतिथियों ने रक्तदान का महत्व बताया
फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणमान्य अतिथियों का सम्मान
मंचासीन अतिथियों सहित रेड क्रॉस सभापति आशादीन तिवारी, उप सभापति डॉ. मनीष सिंह सेंगर, सचिव संदीप पांडेय, राज्य प्रतिनिधि हरिहर दीक्षित, अधिवक्ता अजेन्द्र अवस्थी, समाजसेवी अजय शुक्ला, विजय त्रिपाठी, नगर पंचायत प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, डॉ. मोहम्मद मूसा, प्रचीन्द्र मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा और जितेंद्र दीक्षित जीतू को फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
महिला शक्ति का सम्मान
महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें रेनू वर्मा, नीतू तिवारी, आरती वर्मा, सरिता शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेविका निम्मी अरोड़ा, उमा शुक्ला, मंजू अवस्थी एडवोकेट, मंजुला त्रिवेदी और यशी सिंह प्रमुख थीं।
रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में 40 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया और 24 रक्तदाताओं ने महादान किया। इनमें से टीम "हम हैं सेवक" के प्रेरक अनूप कुशवाहा के नेतृत्व में 10 सदस्य और कर्मक्रांति परिवार के 14 सदस्यों ने रक्तदान किया। झांसी, सुल्तानपुर, लखनऊ और कानपुर से भी कई स्वैच्छिक रक्तदाता पहुंचे और रक्तदान किया।
विज्ञापन |
रक्तदान करने वाले चेतन मिश्रा, प्रशांत सोनी, सुशील कुमार तिवारी, अम्बुज मिश्रा, शाश्वत त्रिवेदी, चंद्र वर्धन सिंह, श्याम दीक्षित, ओम त्रिपाठी, विपुल सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, सौरभ, आशीष कुमार, रवि नारायण, अक्षय कुमार, अखिलेश ओमर, हरदेवेंद्र, अनुराग सिंह परिहार, चंदन गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, मोहित सिंह, हरीश रावत और संदीप कुमार को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
संस्था ने समाजसेवा में सहयोग का किया आह्वान
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह सेंगर ने किया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों में सहयोग दें और अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में योगदान दें।
Social Plugin