जोधपुर। भामाशाह एवं समाजसेवी मिशन एजुकेशन इंडिया जोधपुर जाॅन के अध्यक्ष राजु भाई देवड़ा का एक दिवसीय फलोदी यात्रा के दौरान फलोदी माली समाज छात्रावास का निरीक्षण के दौरान छात्रावास में चल रही लाइब्रेरी में भविष्य का निर्माण की तैयारीयां कर रहे हैं बच्चों को देखते हुए देवड़ा ने सभी बच्चों को आगामी उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी। देवड़ा ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधुरा इस लिए शिक्षक होना बहुत जरूरी है। राजू भाई देवड़ा फलोदी माली समाज छात्रावास पहुंचनें पर देवड़ा का समाज में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए फलोदी माली समाज के गणमान्य बंधुओं ने देवड़ा का राजस्थानी परम्परा से साफा पहनाकर व पुष्पहार पहनाकर व मुंह मीठा करा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस मौके पर माली समाज संस्था फलोदी के पूर्व अध्यक्ष गोबररामजी सांखला एवं बाबूलालजी सोलंकी नरसिंहरामजी देवड़ा रामूजी सोलंकी युवा नेता नेमीचंदजी सुन्देशा प्रेमजी परिहार कन्हैयालालजी राणेजा अध्यक्ष गुर्जर गोड़ समाज आदि उपस्थित थे एवं साथ में भामाशाह एवं समाजसेवी मानवाधिकार परिषद भारत राजस्थान प्रदेश सह सचिव व सोजत भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष डॉ. महेश सोनी ने बालक व बालिकाओं को पढ़ाई पर जोर एवं रूचि से काम कर समाज का परिवार नाम रोशन करना चाहिए। समाज गणमान्य ने सोजत सिटी के समाजसेवी डॉ महेश सोनी व सुरेश कुमार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Social Plugin