Hot Posts

7/recent/ticker-posts

Prayagraj News : पत्रकार विनीत द्विवेदी को कुलपति के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान।

ब्यूरो यूपी, विनीत द्विवेदी।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी के विकास में भोजपुरी, अवधी, ब्रज एवं बुंदेलखंडी भाषा के योगदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने कहा कि हिंदी की स्वायत्तता, स्वतंत्रता एवं अस्मिता बचाने में बुंदेलखंडी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हिंदी मुख्यतः बोलियों का समुच्चय है। हर भाषा की अपनी पहचान एवं अस्मिता होती है। उनका संरक्षण किया जाना चाहिए।
तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकार विनीत कुमार द्विवेदी ब्यूरो चीफ़ निपुण भारत समाचार ब्यूरो प्रयागराज व कैमरा पर्सन कमल कुमार मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य सत्यकाम के द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चंद के तौर पर हिंदी के विकास में अवधी, भोजपुरी, ब्रजभाषा और बुंदेलखंडी का योगदान विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मैं सहभागिता के लिए सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विनीत द्विवेदी ने जनपद प्रयागराज में पत्रकारिता को लेकर अपनी एक अलग छाप बनाई है व निर्भीक होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की रिपोर्ट अनुपम ने प्रस्तुत की। संचालन डॉ त्रिविक्रम तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने किया।
इससे पूर्व हिंदी के विकास में ब्रजभाषा का योगदान एवं बुंदेलखंडी का योगदान विषयक दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर रामपाल गंगवार,  प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा, प्रोफेसर राजनाथ सिंह, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी तथा डॉ बहादुर सिंह परमार ने विशिष्ट व्याख्यान दिया।