उन्नाव। जनपद के पीडी नगर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि मानक प्रक्रिया को दरकिनार कर मनमाने तरीके से हजारों रुपये की वसूली की गई है।
उन्नाव के पीडी नगर में बिजली कनेक्शन के नाम पर जबरन वसूली!
— निपुण भारत समाचार | Nipun Bharat Samachar (@NipunBharatSama) April 12, 2025
मानक शुल्क 1000, लेकिन वसूले गए 10-20 हजार रुपये।
लकड़ी के खंभों से दूर तक जोड़े गए अवैध कनेक्शन।
जूनियर इंजीनियर और विभागीय अफसरों पर गंभीर आरोप। pic.twitter.com/82QxGrm9AC
बिजली विभाग के नियमानुसार 30 से 60 मीटर तक के कनेक्शन पर लगभग 1000 रुपये तक का शुल्क लिया जाना निर्धारित है, लेकिन पीडी नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनसे कनेक्शन के नाम पर 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की भारी-भरकम राशि वसूली गई है।
स्थानीय लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि यह सबकुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। आरोप है कि उन्नाव के जूनियर इंजीनियर और अन्य संबंधित अधिकारी इस अवैध वसूली में पूरी तरह से शामिल हैं और उन्होंने इस भ्रष्टाचार से निजी लाभ भी कमाया है।
उन्नाव में बिजली विभाग का भ्रष्टाचार खुलासा
— निपुण भारत समाचार | Nipun Bharat Samachar (@NipunBharatSama) April 12, 2025
मानक विहीन हुए कनेक्शन
जूनियर इंजीनियर हुए गायब
पीड़ी नगर का पूरा मामला@MVVNLmd @MVVNLUNNAO @aksharmaBharat @dmunnao pic.twitter.com/c8deXKHcZS
इस मामले का वीडियो साक्ष्य भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से यह अवैध वसूली होती दिखाई दे रही है। वीडियो में लकड़ी के खंभों द्वारा और दूर से कनेक्शन जोड़े जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इन जिम्मेदार अधिकारियों पर कब कार्रवाई होगी?
क्या विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार पर इसी तरह पर्दा डाला जाता रहेगा? क्या आम जनता को इसी तरह लूटा जाएगा और मानक नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेंगी?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर क्या कार्रवाई करता है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कब तक सख्त कदम उठाए जाते हैं।
Social Plugin