Gonda में प्रभारी मंत्री Dara Sing की बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, जनसमस्याओं पर फोकस
गोंडा: प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान अपने एकदिवसीय दौरे पर देर शाम गोंडा पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रभारी एमएलसी विजय बहादुर पाठक, जिले के सांसदों, विधायकों, डीएम, एसपी और सीडीओ के साथ कोर कमेटी बैठक की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों को गति दें। साथ ही, जनप्रतिनिधियों को भी जिला प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी गई।
दारा सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जाए और उनका शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के फोन का जवाब अवश्य दें।
बैठक में कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, मेहनाौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, गौरा विधायक प्रभात वर्मा और तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे उपस्थित रहे। वहीं, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह बैठक से अनुपस्थित रहे।