मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा हाल ही में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं, जहां उन्होंने अगस्त्य के लिए खुले दिल से प्यार और आशीर्वाद जताया। रेड कार्पेट पर चलते हुए रेखा कुछ देर के लिए रुकीं, दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र के पोस्टर के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाया और फिर अगस्त्य की तस्वीर के सामने रुककर उनके पोस्टर को धीरे से छुआ और एक फ्लाइंग किस देकर आशीर्वाद दिया।

श्रीराम राघवन निर्देशित ‘इक्कीस’ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जो परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी थे। फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव भी नजर आएंगे। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है।

इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए अमिताभ बच्चन अपने पोते के प्रदर्शन को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने अपने ब्लॉग पर अगस्त्य के जन्म से लेकर आज एक अभिनेता बनने तक के सफर को याद किया और लिखा—
“भावनाएं बहती हैं… पोते को ‘इक्कीस’ में इतना बेहतरीन प्रदर्शन करते देख आंखें भर आती हैं। उसके जन्म की यादें, उसे पहली बार गोद में लेने का पल, मेरी दाढ़ी पकड़कर खेलने की आदत… और आज उसे बड़े पर्दे पर देखते हुए नज़रें हट नहीं पातीं।”
बिग बी ने आगे अगस्त्य की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा—
“वह स्क्रीन पर आते हैं तो सिर्फ वही दिखाई देते हैं। यह कोई दादा नहीं बोल रहा, यह सिनेमा का दर्शक बोल रहा है। फिल्म की लेखन से निर्देशन तक सब त्रुटिहीन है, और अंत में सिर्फ खामोशी रह जाती है… गर्व की खामोशी।”


