उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां बलियाखेड़ा गांव निवासी तीन दिन से लापता युवक का शव उसके गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर बदरका गांव के एक किसान के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान बलियाखेड़ा निवासी सुधीर पाल (25) पुत्र रामसजीवन के रूप में हुई है। सुधीर खेती-किसानी करता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। शव के गले में साड़ी के किनारे से बनाई गई रस्सी का फंदा लिपटा हुआ था, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के मुताबिक, 12 दिसंबर की शाम सुधीर बाइक से गांव की ही एक युवती रंजीत के साथ अचलगंज जाने के लिए निकला था। रंजीत ने पुलिस को बताया कि सुधीर उसे बदरका में छोड़कर कहीं चला गया था। इसके बाद वह कहां गया, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे।
अगले दिन 13 दिसंबर को बदरका और छेरिहा गांव के बीच कच्चे रास्ते पर एक होमगार्ड को एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। होमगार्ड ने बाइक को बदरका चौकी में खड़ी करा दिया, लेकिन गुमशुदगी दर्ज न होने के कारण उस समय पुलिस ने गंभीरता से तलाश शुरू नहीं की।
रविवार सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने बदरका गांव निवासी मंगू के खाली पड़े खेत में घास से ढका हुआ एक शव देखा। पास जाकर देखने पर शव खून से सना हुआ था और गले में रस्सी का फंदा पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मवैया गांव निवासी रोहित राजपूत ने बदरका चौकी पर दी।
सूचना मिलते ही अचलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मधुपनाथ मिश्र और थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ होने के कारण खोजी कुत्ता किसी दिशा में आगे नहीं बढ़ सका। पुलिस ने मृतक की जेब से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
जांच के दौरान शव की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के चेहरे पर खून लगा हुआ था और उसकी पैंट नीचे खिसकी हुई मिली, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की चर्चा भी तेज है।
सीओ मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और मृतक के साथ गए युवक-युवती से भी पूछताछ जारी है।
फिलहाल इस हत्या से बलियाखेड़ा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





